12 hrs - Translate

केंद्र सरकार ने लोकसभा में बताया कि जनगणना 2027 पूरी तरह डिजिटल माध्यम से होगी। डेटा मोबाइल ऐप और वेब पोर्टल के जरिए जुटाया जाएगा। लोग खुद भी पोर्टल पर जानकारी भर सकेंगे।
सरकार ने कहा कि हर व्यक्ति का डेटा उसी जगह लिया जाएगा जहां वह गिनती अवधि में मौजूद होगा। साथ ही जन्मस्थान, पिछला निवास, रहने की अवधि और माइग्रेशन का कारण भी दर्ज किया जाएगा। जनगणना का प्रश्नावली फील्डवर्क से पहले केंद्र सरकार द्वारा अधिसूचित की जाएगी।

image