1 D - Traducciones

ये पाकिस्तान के मशहूर प्रवक्ता तारीक मसूद हैँ। ये मुस्लिम धर्म गुरु भी हैँ, और काफी लोकप्रिये भी हैँ।

हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में इनसे किसी ने पूछा कि आपके कितने बच्चे हैँ। तो इन्होने कहा “सिर्फ 19"

और उसी बयान को थोड़ा और प्रसिद्ध करने के लिए अपने एक तक़रीर के दौरान इन्होने कहा कि मै इस बात से शर्मिंदा हूँ कि मैने सिर्फ 19 बच्चे ही पैदा किये। बल्कि कम से कम मुझे 39 करना चाहिए था।
कम से कम 39 की सोच है तो इस हिसाब से 50 होते तब जाके ये पूरी तरह संतुष्ट होते।

जहाँ तक मुझे पता है, जानवरों में ही कुछ ऐसी प्रजातियाँ पाई जाती हैँ जिनके दर्जन से ज्यादा बच्चे होते हैँ।

इनके लिए दो शब्द कहना चाहोगे भाइयों?

image