कितनी घटनायें लिखें.... कितना सच बतायें
आखिर क्यूँ ऑंखें नहीं खुलती हिन्दू समाज की...
एकता नामक युवती जो चंडीगढ़ की एक अमेरिकी कम्पनी में जनरल मैनेजर थी. एक सड़कछाप ढाबे वाले मोहम्मद अनस, जो यूपी का रहने वाला था के जाल में फंस कर लिव इन में रहने लगती है.
कल एकता की लाश मिली है, जनाब अनस लापता हैं!..
एक मल्टी नेशनल की GM एक ढाबे वाले से कैसे फंस जाती है...?
सबसे ज़्यादा दुखद यह है कि लड़की के घर वालों ने भी अनस के साथ... अति उच्च शिक्षित अपनी प्रति माह लाखों रु कमाने वाली लड़की का लिव इन मे रहना स्वीकार किया हुआ था!!
मारा इसलिए कि लड़की क•न्व•र्ट होने को तैयार नहीं हो रही थी!!
अनस लड़की का धन, फ्लैट, कार और क्रेडिट कार्ड जम कर इस्तेमाल करता था...
लड़की का एक भाई भी है... कमबख्त रक्षाबंधन पर राखी भी बंधवाता होगा... लिव इन मे रह रही अपनी बहन से, पर उसकी रक्षा नही कर पाया।