1 d - Translate

सोशल मीडिया पर एक वायरल कहानी ने तहलका मचा दिया है, जिसमें बताया गया है कि एक अरबपति ने एक बार डांसर को 75 लाख डॉलर की पूरी रोल्स-रॉयस कार टिप के तौर पर दे दी, जिससे हर कोई धन के इस बेमिसाल प्रदर्शन को देखकर दंग रह गया। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि इस घटना ने "अरबपति के रुतबे" को बखूबी दर्शाया है, क्योंकि उस व्यक्ति ने दिखाया कि जब पैसा कोई बाधा न हो तो जीवन कितना असीमित हो सकता है। जहां कई लोग इस असाधारण भावपूर्ण व्यवहार से हैरान हैं, वहीं कुछ इसे अपने तरीके से जीवन जीने का बेहतरीन उदाहरण बता रहे हैं।
#fblifestyle
#virals
#news

image