1 d - Translate

पहली बार अक्षरधाम घूमने जा रहे शख्स को रास्ते में एक अंकल मिलते हैं। जो बेहद ही मिलनसार होते हैं, लेकिन वह इस बात से अंजान होता है कि थोड़ी देर में ये अंकल ही उसे लूटने वाले है। बंदे ने रेडिट पोस्ट में पूरी कहानी सुनाते हुए बताया कि अंकल ने उसका 180000 रुपये के सामान चुराया है।

image