20 saat - çevirmek

आजकल खाना चाहिए हो या फिर कपड़े, सब कुछ ऑनलाइन आ जाता है। इतना ही नहीं, अब गोल्ड की शॉपिंग भी ऑनलाइन हो जाती है, लेकिन ऐसा करना आपके लिए बड़ा खतरा भी हो सकता है। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि हाल ही में एक नया मामला सामने आया है। इसमें 5 ग्राम के गोल्ड कॉइन की जगह ग्राहक को एक रुपये का सिक्का मिला है। जी हां, एक्स पर एक यूजर Ankit Dewan ने पोस्ट करके बताया है कि उन्होंने Swiggy Instamart से 5 ग्राम का सोने का सिक्के ऑर्डर किया था, लेकिन इसकी जगह उन्हें 1 रुपये का सिक्का मिला। इस कारण अगर आप ज्यादा कीमत वाले किसी भी प्रोडक्ट की शॉपिंग कर रहे हैं तो कुछ बातों का खास ध्यान रखें ताकि आपके साथ ऐसा धोखा ना हो।
#onlineshopping

image