🔥🌟 उत्तराखंड की नन्ही योगा क्वीन – 8 साल की हर्षिका रिखाड़ी! 🌟🔥
UYSF World Yoga Cup 2025 में चयन होकर इस बेटी ने वो कर दिखाया जो कई लोग सपने में भी नहीं सोच पाते! ✨🏆
सोचिए…
जहाँ बच्चे खिलौनों में व्यस्त रहते हैं,
वहीं हर्षिका रोज़ सुबह ठंड में उठकर घंटों योगाभ्यास करती है।
न बहाने, न शिकायतें… बस एक ही सपना — देश का नाम रौशन करना!
लेकिन सच कड़वा है…
हमारे पास आलोचना करने का बहुत समय है,
पर तारीफ़ करने का वक़्त किसी के पास नहीं!
इस छोटी बच्ची की मेहनत, संघर्ष और त्याग को समझने की फुर्सत शायद ही किसी को हो…
पर हर्षिका ने कभी रुकना नहीं सीखा।
हर मेडल उसके जुनून की कहानी है,
हर जीत उसकी हिम्मत का सबूत है। 🏅💛
आज हर्षिका ने फिर साबित कर दिया—प्रतिभा उम्र की मोहताज नहीं होती।
उत्तराखंड की ये बेटी एक दिन दुनिया में भारत का तिरंगा लहराएगी… इसमें कोई शक नहीं! 🙌🇮🇳
🙏 हर्षिका, तुम हम सबकी प्रेरणा हो।