1 d - Translate

आज कल घोड़ों को घास नहीं मिल रही है और गधे चमनप्राश खा रहे हैँ वाली कहावत बिलकुल सच होती दिख रही है , दरअसल बिहार के बक्सर जिला के रहने वाले मोहम्मद रफीक मौलाना ने अपनी जवान बेटी का निकाह 10 दिन पहले ही अरशद खान संग कर दिया था लेकिन निकाह के 15 दिन बाद ही दामाद ने जवान बेटी सानिया को तीन तलाक दे दिया । इस बात से मौलाना रफीक काफी परेशान रहने लगे, जब मौलाना रफीक को कोई उपाय नहीं सुझा तो उन्होंने खुद ही अपनी जवान बेटी का ह#लाला किया और अपनी ही बेगम बना लिया । पूछने पर मौलाना ने कहा कि इससे घर की इज़्ज़त घर में ही रहेगी और मेरी बेटी के घर बाहर किसी दूसरे मर्द के साथ मुंह भी नहीं मारेगी ।।

image