एक ज़माने में मर्दों की पैंट सिर्फ पैंट नहीं होती थी, एक घोषणा होती थी...कि चलने के दौरान हवा की आवाजाही निरंतर बनी रहे और चलते वक्त सड़क की सफाई भी होती रहे😂

आज की लड़कियाँ जिन प्लाज़ो को बड़ी शान से पहनकर निकलती हैं, उनका असली पूर्वज तो 70–80 के दशक का यही बेलबॉटम है, तब इसे हम “बेलबॉटम” कहकर थोड़ा सभ्य नाम दे देते थे. फर्क बस इतना था कि लड़कियों के प्लाज़ो का रंग भले ही बदल जाता हो, पर मर्दों का बेलबॉटम हमेशा डल कलर का ही होता था.

image