गृहमंत्री अमित शाह ने गिनाईं कांग्रेस की 'वोट चोरी'
1) प्रधानमंत्री कौन बनेगा? यह कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्षों के वोट से तय हुआ, 28 अध्यक्षों ने सरदार पटेल के लिए वोट किया और दो ने पंडित नेहरू के लिए, पंडित नेहरू प्रधानमंत्री बने।
2) इंदिरा गांधी रायबरेली से जीतीं। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने तय किया कि इंदिरा ने उचित तरीके से चुनाव नहीं जीता, इसे रद्द करते हैं, ये वोट चोरी थी।
3) योग्यता नहीं है और मतदाता बन गए, एक मामला दिल्ली की अदालत पहुंचा है कि सोनिया गांधी ने देश की मतदाता बनने से पहले ही वोट दिया था।