तमिलनाडु में जन्में सुब्रमण्यम भारती स्वतंत्रता सेनानी, समाज सुधारक और प्रसिद्ध कवि थे। उनके साथ ही तमिल साहित्य में एक नए युग की शुरुआत हुई। 'महाकवि भरतियार' कई भाषाओं के जानकार थे, विशेषकर तमिल उनकी मातृभाषा थी, साथ ही वे 32 भाषाओं के ज्ञाता भी थे। आज उनकी जयंती पर उन्हें सादर नमन।
#mainbharathoon #amritkaal