अमरोहा के एक गाँव में रविवार रात एक दर्दनाक घटना में 23 दिन के नवजात की माता-पिता के बीच सोते समय दबने से दम घुटकर मौत हो गई। गजरौला निवासी किसान दंपति ने हाल ही में बेटे को जन्म दिया था। रात में बच्चा उनके बीच में दब गया और उसकी सांस रुक गई। देर रात लगभग 11 बजे मां की आंख खुलने पर बच्चे को निष्क्रिय देखकर हादसे का पता चला।
#amroha #virałpost #trending