2 D - Traducciones

यूपी के गोरखपुर में एक दुल्हन सुहागरात के दिन भड़क गई, उसने शादी के अगले ही दिन अपने पति राहुल रस्तोगी पर 'शारीरिक अक्षमता' ( ना#मर्दानगी ) का गंभीर आरोप लगा दिया, और तलाक की मांग कर ली । प्रिया रस्तोगी का कहना है कि उसका पति मर्द नहीं है वह सुहा#गरात के दिन कुछ नहीं कर पाया । इसलिए अब प्रिया अपने पति के साथ नहीं रहना चाहती है ।
दरअसल यह मामला तब सुर्खियों में आया जब दुल्हन के पिता ने पुलिस थाने पर लिखित में शिकायत दर्ज कराई, शिकायत पत्र में आरोप लगाया गया कि दूल्हे ने सुहागरात पर ये स्वीकारा है कि वो शारीरिक रूप से सक्षम नहीं है और धोखा देकर यह शादी की गई है ।
अब सवाल यह है कि जब आपके अंदर शारीरिक क्षमता नहीं थी तो शादी क्यों की ?
किसी बहन या बेटी को जिंदगी को बर्बाद करने का अधिकार आपको किसने दिया ?
फिलहाल अभी ये मामला बहुत ज्यादा चर्चा में है वैसे इस शादी को लेकर आपकी क्या राय है कमेंट बॉक्स में जरूर बताये ।

image