महिलाएं ध्यान दें और #सावधान हो जाएं ....!
ज्यादा इमोशनल होना #खतरनाक साबित हो सकता है। ऑटो या टैक्सी में सफर के दौरान तो ज्यादा ही सतर्क रहना चाहिए।
भिलाई का #टीचर अपहरण कांड : कुछ ही घन्टे में सुलझी टीचर राधा_साहू के #अपहरण की गुत्थी...! पैसों के लिए ऑटो चालक ने ही रची थी साजिश, पुलिस ने किया गिरफ्तार।
यह सनसनीखेज किस्सा है #छत्तीसगढ़ के भिलाई जनपद का जहां एक महिला शिक्षक ने प्रतिदिन स्कूल आने-जाने के लिए एक ऑटो बुक कर रखा था। यह ऑटो वाला #इंतखाब आलम पिछले 3 साल से उनको स्कूल छोड़ता और लेकर आता था।
इसी दौरान उसने महिला टीचर से अपनी दुःखद कहानी और तमाम परेशानी बताकर कई बार पैसे भी ऐंठ लिए थे।
फिर इंतखाब का #दुस्साहस ऐसा बढ़ा कि एक झटके में लाखों रुपये फिरौती वसूलने के लिए शिक्षिका राधा के अपहरण की साजिश रच डाली। सुबह ऑटो में स्कूल ले जाते वक्त उसने राधा साहू को #मिठाई दी जिसे खाते ही वह बेसुध हो गई।
फिर वह ऑटो में राधा को जंगल में ले गया...! राधा के हाथ और मुंह कपड़े से बांधकर फोटो खींचकर उनके पति को भेजी और उन्हें छोड़ने के बदले पांच लाख रुपये फिरौती मांगी।
शिक्षिका के पति ने तत्काल पुलिस को खबर दी। पुलिस ने त्वरित एक्शन लेते हुए मोबाइल की लोकेशन निकाली और जंगल मे घेरकर #किडनैपर इंतखाब को दबोच राधा को मुक्त कराया।
इस घटना से क्या सबक मिला, बताइए जरूर...!
वैसे इस किस्से में नया मोड़ आया है जो #अपडेट करूंगा

image