1 d - Translate

सोच कर देखिये यह बाप कितना परेशान होगा जो इतना बड़ा कदम उठाने को मजबूर है..!

हरियाणा: फतेहाबाद में नशे की ओवरडोज से 20 वर्षीय अमन मित्तल की मौत के बाद उनका पिता मुकेश मित्तल का गुस्सा सामने आया। मुकेश मित्तल सीधे पुलिस और प्रशासन पर आरोप लगाते नजर आए। उन्होंने कहा कि रतिया में नशा बिकवाने में पुलिस और सरकार की मिलीभगत है।

उन्होंने चेतावनी दी कि यदि न्याय नहीं मिला तो वे आतंकवादी बनेंगे और रतिया सिटी थाने को निशाना बनाएंगे। मुकेश मित्तल ने कहा कि रतिया में उनके बेटे से पहले 200 युवक नशे की चपेट में आकर मारे जा चुके हैं।

उन्होंने रतिया एसएचओ रणजीत सिंह पर भी सीधे आरोप लगाए कि उन्हें पता है कि शहर में नशा बिक रहा है, लेकिन कार्रवाई नहीं की जा रही। मुकेश ने कहा कि अगर सरकार चाहती है कि वह बदला ले, तो उनका पहला मकसद रतिया सिटी थाने को उड़ाना होगा और एसएचओ के मुंह पर तेजाब डालने की धमकी दी।

पुलिस ने मृतक के चाचा सुनील मित्तल की शिकायत पर मेडिकल संचालक रोहित कुमार और सुखपाल उर्फ बब्बू को गिरफ्तार किया है। डीएसपी संजय बिश्नोई ने परिजनों को भरोसा दिलाया कि नशे के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई जारी है।

image