3 D - Traducciones

▶️जयपुर-बीकानेर नेशनल हाइवे पर मंगलवार देर रात वो मंजर सामने आया, जिसने देखने वालों की रूह कांप गई।
▶️फतेहपुर के पास रात 10:40 बजे एक तेज रफ्तार ट्रक ने सामने से आ रही स्लीपर बस को ऐसी टक्कर मारी कि बस के परखच्चे उड़ गए।
▶️जोरदार धमाका होते ही खिड़कियों से उड़ती कांच की बौछार और मेटल के तीखे टुकड़ों ने यात्रियों को बुरी तरह घायल कर दिया। चीखों और कराहों से पूरा हाईवे गूंज उठा।
देश-दुनिया की खबरें पढ़ने के लिए अभी डाउनलोड करें 'Hindustan ****

image