3 d - Vertalen

भारत की पहली महिला रफाल पायलट अब बनाएँगी अगली पीढ़ी के फाइटर पायलट!

वाराणसी की विंग कमांडर शिवांगी सिंह, जो भारत की पहली और एकमात्र महिला रफाल पायलट हैं, अब भारतीय वायुसेना की ट्रेनिंग टीम का हिस्सा बन चुकी हैं। Hawk एडवांस्ड जेट ट्रेनर बेड़े में ट्रांज़िशन के साथ उन्हें Trainee पायलटों को तैयार करने की बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है।

2017 में दूसरी बैच की महिला फाइटर पायलट के रूप में कमीशन पाने के बाद शिवांगी ने अपना करियर MiG-21 Bison जैसे चुनौतीपूर्ण विमान से शुरू किया।

image