6 की उम्र में लापता, 16 का होकर मिला... बेटे को गले लगाकर फफक पड़ी मां, बच्चा भी सुबक-सुबककर रोया
बांदा पुलिस ने एक परिवार को ऐसी खुशियां दे दीं जिनकी वो उम्मीद छोड़ चुका था. दरअसल एक बच्चा जो 6 साल की उम्र में अमावस्या मेले की भीड़ में मां से बिछड़ गया था और पुलिस ने 10 साल बाद उसे खोजा है. बच्चा मिलने की सूचना की खुशी में गुजरात से बगैर टिकट ट्रेन यात्रा करके मां बांदा पहुंची और अपने लाल को गले से लगा लिया. यह दृश्य जिसने भी देखा, वह अपने आंसू रोक नहीं पाया. बेबस-लाचार मां ने पुलिस कप्तान और उनकी टीम को बहुत धन्यवाद किया है.
पूरी खबर: https://intdy.in/47r1y6
#bandapolice #uttarpradesh #atcard