2 hrs - Translate

सूरत के मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाले तीन छात्रों ने मिलकर ऐसा कमाल कर दिया है, जिसकी चर्चा अब पूरे देश में हो रही है। शिवम मौर्य, गुरप्रीत अरोड़ा और गणेश पाटिल ने मिलकर AI इलेक्ट्रिक सुपरबाइक Garuda का प्रोटोटाइप बनाया है।
सबसे खास बात यह है कि यह भविष्य जैसी दिखने वाली बाइक आधे से ज्यादा स्क्रैप मटेरियल से तैयार की गई है।
सिर्फ 1.8 लाख रुपये और एक साल की मेहनत से बनी Garuda में Raspberry Pi इसका दिमाग है, जो वॉइस कमांड पर बाइक को चलाने, रुकने और स्पीड कंट्रोल करने में सक्षम है। दो हाई-रेंज सेंसर सड़क की लगातार निगरानी करते हैं। 12 फीट में कोई वाहन आते ही बाइक स्लो हो जाती है और 3 फीट में रुक भी जाती है।
टचस्क्रीन, GPS, म्यूजिक, फोन कनेक्टिविटी, फ्रंट और रियर कैमरों की लाइव फीड और वायरलेस चार्जर जैसे फीचर्स इसे और भी स्मार्ट बनाते हैं। इसकी बैटरी एक बार चार्ज पर 220 किमी तक चलती है।
#garudasuperbike #indianinnovation #aiinautomobile #suratengineers #electricbike #studentinnovation #techrevolution #yourstory #yourstoryhindi

image