पर्दे पर तो "धुरंधर" सबको पसंद आया... लेकिन ज़रा सोचिए
- असली धुरंधर - मोहित शर्मा
जो सालों तक इफ्तिखार भट्ट बनकर पाकिस्तान में रहे, देश के लिए खामोशी से काम किया और कई आतंकियों का अंत किया। ना कोई प्रमोशन ना कोई तालियां
बस देशभक्ति, साहस और बलिदान
? अब सवाल ये है-
रील लाइफ के धुरंधर को पसंद करने वाले रियल लाइफ के धुरंधर को कितने लोग पसंद करेंगे?
सैल्यूट उन गुमनाम नायकों को जिनकी कहानियाँ पर्दे से बाहर रह जाती हैं।