दुबई में दुनिया का पहला 'ड्राइव-थ्रू मॉल' तैयार किया जा रहा है, जिसका नाम 'दुबई स्क्वायर' है। ईमार प्रॉपर्टीज के मुताबिक, 26 लाख वर्ग मीटर में फैला यह मॉल डाउनटाउन दुबई से तीन गुना बड़ा होगा। इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि ग्राहक अपनी इलेक्ट्रिक कारों में बैठकर ही मॉल के अंदर घूम सकेंगे और बिना गाड़ी से उतरे शॉपिंग कर पाएंगे।
करीब 49 अरब अमेरिकी डॉलर की लागत वाली इस परियोजना में हजारों आवासीय इकाइयां और होटल भी शामिल होंगे। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस मॉल के अगले तीन सालों में खुलने की उम्मीद है।