1 D - Traducciones

प्रेमिका की हत्या कर बन गया साधु 5 साल बाद हनुमान दास महाराज के नाम से भागवत करते पकड़ा गया भिलाई का रहने वाला है हत्यारा सुशील दुबे, रीता साहू की हत्या कर भाग गया था उत्तरप्रदेश
प्रेमिका की हत्या कर बन गया साधू, पांच साल बाद हनुमान दास महाराज के नाम से भागवत करते छतरपुर में पकड़ाया
क्राइम रिपोर्टर भिलाई
पांच साल पहले लिव इन रिलेशन में रहने वाली प्रेमिका की हत्या करने वाले युवक को संत बनकर कथा बांचते हुए पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उस समय वह संत हनुमान दास महाराज बनकर मध्यप्रदेश के छत्तरपुर में भारी संख्या में मौजूद भक्तों के बीच कथा वाचन कर रहा था। गिरफ्तारी के बाद गुरुवार को भिलाई लेकर सुशील दुबे आई। पुलिस के मुताबिक रामनगर सुपला निवासी आरोपी सुशील दुबे 18 अक्टूबर 2013 को लिव इन में रहने वाली रीता साहू को हत्या करके फरार हो गया था। अपनी पहचान छुपाने के लिए इलाहाबाद के बन गया। शेष पेज 11
गिरफ्तारी से ठीक पहले मध्यप्रदेश के छतरपुर में कथा वाचन करता हत्यारा।
दो साल से परिवार के संपर्क में था रात को घर आया करता था
भिलाई नगर सीएसपी ने बताया कि पेडिंग केसों की समीक्षों में वह मामला सामने आया। दोबारा जांच शुरू हुई। पहले भिलाई में रहने वाली पत्नी के कॉल को ट्रेस किया गया। पत्नी शर्मिला के किसी हनुमान दास महाराज से लगातार बात करने के क्लू मिलने पर दो बार टीम इलाहाबाद भेज दी। जब आरोपी की तस्दीक हो गई तो उसकी हरेक हरकत पर नजर रखी जाने लगी। सुशील को मध्यप्रदेश के छतरपुर में कथा बांचते हुए गिरफ्तार किया गया।
स्कैच बनाकर खोजबीन पर मिली सफलता
#आरोपी का कोई सुराग नहीं मिल रहा था। कई सालों की जांच के बाद उसके संबंध में केवल उसके साधू बनने की ही जानकारी थी। स्कैच बनाकर खोजबीन करने पर केस में नई जान आ गई।
-डॉ. संजीव शुक्ला, एमएसमें #पोस्टवायरलシ #झुंझनु #फेसबुक #viralchallenge #jhunjhunu #oldman #varmalaceremony #doctor #sadstory

image