1 D - Traducciones

उड़ीसा के पुरी जगन्नाथ धाम मंदिर के ऊपर बीते दिन शुक्रवार को चील के चक्कर लगाने का नजारा सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. स्थानीय लोग इस भविष्य मालिका की भविष्यवाणियों से जोड़कर देख रहे हैं.
कुछ लोग इसे भगवान का दिव्य संकेत मानते हैं और कुछ चेतावनी, वहीं मंदिर के अधिकारियों के मुताबिक यह मात्र एक कुदरती घटना है, जिसने इस पल को शकुन, विश्वास और नीलचक्र से जुड़े रहस्यों के बारे में सालों पुरानी बातचीत को फिर से हवा दे दी है.

image