सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक दुल्हन अपनी शादी के फेरों से महज दो घंटे पहले अपने पूर्व प्रेमी (ex-boyfriend) से मिलने पहुंची। लाल जोड़े और गहनों में सजी दुल्हन, जिसका नाम श्रेया बताया जा रहा है, ने अपने दोस्त की मदद से यह आखिरी मुलाकात की।
वायरल वीडियो में दुल्हन कार से उतरकर प्रेमी को गले लगाती और भावुक होती नजर आई। मौके पर मौजूद दोस्त ने बताया कि पारिवारिक दबाव के चलते उनकी शादी नहीं हो सकी। दोस्त द्वारा भागने का सुझाव देने पर दुल्हन ने परिवार की रजामंदी न होने की बात कहकर मना कर दिया और शादी की रस्मों के लिए वापस लौट गई।