कान भरने वालों ने
भगवान श्रीराम को वनवास दिलाया।
कान भरने वाले शकुनि ने
महाभारत करवा दी।
इतिहास गवाह है—
बड़ी से बड़ी सल्तनतें
युद्ध से नहीं,
बल्कि गुपचुप रची गई साज़िशों
और गलत सलाहों से गिरी हैं।
जहाँ अपनों की गलत सलाह,
सच से ज़्यादा भारी पड़ जाती है…
और सभ्यताएँ
खामोशी से टूट जाती हैं।
#emotionaltruth #indianhistory #ramayan #mahabharat #lifelessons #newstrend #deepthoughts #india