3 d - перевести

3 दिसंबर 1971 को जनरल मानेक शॉ के नेतृत्व में शुरू हुए भारत-पाकिस्तान युद्ध में भारत और बांग्लादेश की संयुक्त सेना (मुक्ति वाहिनी) ने 16 दिसंबर 1971 को पाकिस्तान को पराजित कर एक नए राष्ट्र, बांग्लादेश का निर्माण हुआ। इस युद्ध में ढाका में 93,000 से अधिक पाकिस्तानी सैनिकों ने आत्मसमर्पण किया जो द्वितीय विश्व युद्ध के बाद का सबसे बड़ा सैन्य आत्मसमर्पण था जिसमे पाकिस्तानी के सेना कमांडर Lt. Gen. A.A.K. Niazi ने भारतीय कमांडर Lt. Gen. जगजीत सिंह अरोड़ा के समक्ष आत्मसमर्पण के दस्तावेज़ पर हस्ताक्षर किए। इसे #विजय_दिवस के रूप में मनाया जाता है🇮🇳
#vijaydiwas

image