6 horas - Traducciones

राजस्थान के टोंक में तेज रफ्तार का खौफनाक वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर हर कोई दंग रह गया. बड़ा तख्ता इलाके में स्कूटी पर सवार एक युवक डिवाइडर के कट से सड़क पार कर रहा था, तभी गलत साइड से तेज रफ्तार में आती ब्लैक थार ने उसे जोरदार टक्कर मार दी. भिड़ंत इतनी गंभीर थी कि युवक करीब 10 फीट हवा में उछलकर सड़क पर जा गिरा। हादसे में स्कूटी पूरी तरह टूट गई, हालांकि युवक को केवल मामूली चोटें आईं.घटना के बाद थार चालक मौके से फरार हो गया, जबकि पुलिस ने वाहन को कब्जे में ले लिया है.
#rajasthan #tonk #accident #scootyaccident #cctv #abpnews