1 D - Traducciones

पंजाब के मोगा जिले के छोटे से गांव दुनेके से निकली 19 साल की रैपर परम ने दुनिया के म्यूजिक मैप पर भारत का नाम चमका दिया है।
परम ने अपनी डेब्यू सिंगल “That Girl” के साथ इतिहास रचते हुए Spotify Global Viral 50 चार्ट में नंबर 1 मुकाम हासिल किया है। वह ऐसा करने वाली पहली भारतीय महिला कलाकार बन गई हैं। यह गाना रिलीज़ के सिर्फ दो हफ्तों में टॉप पर पहुंच गया।
परम की कच्ची और दमदार आवाज़, साथ ही उनका ऑथेंटिक पंजाबी रैप स्टाइल दुनियाभर के श्रोताओं को पसंद आ रहा है।
इस बड़ी उपलब्धि का जश्न Spotify ने न्यूयॉर्क के Times Square में EQUAL बिलबोर्ड पर परम को फीचर करके मनाया।
छोटे गांव से निकलकर ग्लोबल स्टेज तक पहुंची परम की यह कहानी हर इंडिपेंडेंट आर्टिस्ट के लिए प्रेरणा है। उनकी सफलता पंजाबी म्यूजिक के ग्लोबल असर को भी दिखाती है।
#param #punjabirapper #spotifyglobal #timessquare #indianartist #womeninmusic #punjabimusic #globalviral #inspiration #yourstory #yourstoryhindi

image