1 d - перевести

तान्या मित्तल ने भले ही 'बिग बॉस 19' की ट्रॉफी न जीती हो, लेकिन वह निसंदेह शो की सबसे बड़ी इंटरनेट सेंसेशन बन गई हैं। अपनी लाइफस्टाइल और दौलत के बारे में उनके बड़े-बड़े दावों ने उन्हें पूरे सीजन में सुर्खियों में बनाए रखा और सबसे फेमल भी बना दिया। नहाने के लिए 'इतनी सारी चीजों' की जरूरत होती है, ऐसा मासूमियत से कहने से लेकर झाड़ू-पोछा करते हुए अपने माता-पिता के नाराज होने की चिंता जताने तक, तान्या की बातों ने लोगों को लोटपोट कर दिया।
तान्या मित्तल शो में अक्सर अपने घर-परिवार और दौलत का बखान करती रहती हैं। घर के बाहर काफी खोजबीन भी हुई लेकिन अब जब तान्या अपने घर पहुंची हैं तो उन्हें देखकर सच में लोग चौंक गए हैं। दरअसल, तान्या मित्तल का हाल ही में उनके घर पर स्वागत हुआ और घर के बाहर महंगी गाड़ियों की लाइन दिखी। उसके बाद अंदर सेलिब्रेशन का नजारा भी दिखा जहां तान्या का स्वागत किया गया।

image