20 horas - Traducciones

- - - भावपूर्ण श्रद्धांजलि - - -
श्रीराम जन्मभूमि आंदोलन के अग्रणी स्तम्भ, लोक-कल्याण हेतु अपना सर्वस्व आहूत करने वाले सत्पुरुष तथा पूर्व-लोकसभा सांसद परम पूज्य श्रद्धेय स्वामी डॉ. रामविलास दास वेदान्ती जी के ब्रह्मलीन होने का समाचार अत्यंत हृदय-विदारक है।
सनातन धर्म के संरक्षण, वेदान्त दर्शन के प्रचार–प्रसार तथा श्रीराम जन्मभूमि आंदोलन में उनके निर्भीक, त्यागमय और अविस्मरणीय योगदान ने उन्हें राष्ट्र की सांस्कृतिक चेतना का अमर प्रतीक बना दिया। उनका ओजस्वी व्यक्तित्व, स्पष्ट वैचारिक दृष्टि और पारमार्थिक जीवन सदैव प्रेरणास्रोत रहेगा।

imageimage