14 ساعة - ترجم

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना एक बार फिर दुनिया की नंबर-1 ODI बल्लेबाज बन गई हैं। ICC की ताजा महिला ODI रैंकिंग में मंधाना ने साउथ अफ्रीका की कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट को पीछे छोड़ते हुए नबंर-1 का ताज हासिल कर लिया है। स्मृति मंधाना की रेटिंग इस हफ्ते 811 पॉइंट पर बरकरार रही, जबकि वोल्वार्ड्ट की रेटिंग 814 से घटकर 806 हो ई। इसी बदलाव के चलते मंधाना ने ODI बल्लेबाजों की रैंकिंग में पहला स्थान हासिल कर लिया है। पहले 2 स्थान अलावा टॉप-10 रैंकिंग में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

image