1 d - übersetzen

मशहूर टीवी एक्ट्रेस और छोटे पर्दे की देवी 'पार्वती' सोनारिका भदौरिया ने अपनी बेटी का नामकरण कर दिया है। 'देवों के देव... महादेव' फेम एक्‍ट्रेस ने मंगलवार को बिजनेसमैन पति विकास पाराशर और नवजात बेटी की कई तस्‍वीरें शेयर की हैं। इसके साथ ही कैप्‍शन में उन्‍होंने बेटी के नाम का खुलासा किया है। बेटी का यह नाम विकास और सोनारिका के मेल से बना है। एक्‍ट्रेस ने फैंस की उलझन को दूर करते हुए इस नाम का खूबसूरत अर्थ भी शेयर किया है।
इंस्टाग्राम पर सोनारिका भदौरिया ने बेटी के नाम की घोषणा करते हुए चार बेहद प्‍यारी तस्‍वीरें शेयर की हैं। ये तस्‍वीरें विरिका के नामकरण समारोह की हैं।

image