7 horas - Traducciones

यह एस्केलेटर अचानक तेज़ रफ्तार में चल पड़ा, और पल भर में आम सफ़र डरावने अनुभव में बदल गया।
बांग्लादेश की एक यूनिवर्सिटी में तकनीकी खराबी के चलते एस्केलेटर अपनी तय गति से कई गुना तेज़ हो गया। आम तौर पर एस्केलेटर की स्पीड मोटर कंट्रोल, गवर्नर और ब्रेक सिस्टम से नियंत्रित होती है, ऐसे में अचानक तेज़ होना सेफ़्टी सिस्टम की गड़बड़ी को दर्शाता है।
रफ्तार बढ़ते ही छात्रों का संतुलन बिगड़ने लगा और वे घबराकर जल्दी-जल्दी उतरने लगे। अच्छी बात यह रही कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ और सभी लोग सुरक्षित बाहर आ गए।