2 d - übersetzen

सनातनी बंधु एवं भगिनी,

आज समय की पुकार है-
तेज़, सशक्त और अनुशासित संगठन।

शाश्वत हिन्दू जागृति केवल एक संस्था नहीं, यह संस्कृति, स्वाभिमान और राष्ट्रधर्म की चेतना है।

हमारे विचार तभी प्रभावी होंगे, जब हम एक मन, एक लक्ष्य और एक दिशा में संगठित होकर कार्य करेंगे ।

हर सदस्य की जिम्मेदारी है कि, वह अपने क्षेत्र में सक्रिय होकर नए कार्यकर्ताओं को जोड़े, संवाद बढ़ाए और संगठन के कार्यक्रमों को गति दे।
पदाधिकारी मार्गदर्शक बनें—योजना, समन्वय और समयबद्ध क्रियान्वयन के साथ। कार्य में शिथिलता नहीं- निर्णय में स्पष्टता और आचरण में आदर्श हो।

image