दिल्ली की कड़कड़ाती ठंड में जब हम रजाई ढूंढते हैं, तब सरदार गुरचरण सिंह जी ने बेजुबानों के लिए वो किया जो कोई सोच भी नहीं सकता। इन्होंने कचरे में फेंके गए ड्रमों और पुरानी गद्दियों का इस्तेमाल करके 1200 से ज्यादा आवारा कुत्तों (Stray Dogs) के लिए सुरक्षित और गर्म घर बना दिए।
कचरे को 'आशियाने' में बदल देना और हज़ारों जान बचाना—यही तो असली इंसानियत है! 🙌 इस नेक दिल इंसान को मेरा सलाम। अगर आपको भी इनका काम पसंद आया, तो शेयर जरूर करें। 🇮🇳
#️⃣ Hashtags: #realhero #humanity #delhiwinter #animallover #sardargurcharansingh #inspiration #dogrescue #goodnews #respect