सऊदी अरब ने 24,000 पाकिस्तानी नागरिकों को देश से बाहर कर दिया है। इन सभी पर सउदी अरब में भीख मांग कर जीवन यापन करने का आरोप है। यह जानकारी पाकिस्तान की फेडरल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (FIA) के प्रमुख रिफ्फत मुख्तार ने संसद की एक समिति को दी है। FIA के अनुसार, ये पाकिस्तानी मुख्य रूप से उमराह और टूरिस्ट वीजा का दुरुपयोग कर मक्का-मदीना जैसे पवित्र स्थलों के आसपास भीख मांगते थे।