22 hrs - Translate

जम्मू-कश्मीर में आतंकी मुठभेड़ में शहीद हुए पिता के पार्थिव शरीर को देखकर एक साल की बेटी पापा..पापा बोलने लगी। इस सीन को जिसने भी देखा भावुक हो गया।
उधमपुर के माजलता में शहीद हुए अमजद खान का बुधवार को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया। शहीद जवान का पार्थिव शरीर जब घर पहुंचा तो उनकी एक साल की बेटी अपने पिता को आखिरी देने पहुंची। पिता के शव को देखकर मासूम बेटी पापा..पापा...पुकारती रही लेकिन अमजद खान नहीं जागे।
बेटी को पता ही नहीं था कि अब उसके पापा कभी नहीं जागेंगे। बेटी का पापा के प्रति लगाव देखकर हर किसी के आंखों में आंसू आ गए। भावुक कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ❣️🇮🇳
#indianarmy

image