2 d - Translate

हरियाणा की प्रीति हुड्डा ने तमाम आर्थिक चुनौतियों को हराकर यूपीएससी परीक्षा में सफलता हासिल की है। उनके पिता दिल्ली ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (DTC) में बस ड्राइवर हैं। जिस वक्त प्रीति का रिजल्ट आया, उनके पिता ड्यूटी पर बस चला रहे थे। तभी प्रीति ने उन्हें फोन कर खबर दी- "पापा, मैं आईएएस बन गई"।​
यह सुनते ही पिता भावुक हो गए और बस में ही उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा।​प्रीति ने हिंदी माध्यम से तैयारी कर 2017 की परीक्षा में 288वीं रैंक प्राप्त की।​ इससे पहले परिवार ने आर्थिक तंगी के कारण उन्हें पढ़ाई छोड़ शादी करने की सलाह दी थी, लेकिन उन्होंने जेएनयू से पीएचडी की और अपने पिता का सपना पूरा किया।

image