17 часы - перевести

13 साल की अफशीन गुल की गर्दन एक हादसे में 90 डिग्री पर झुक गई आर्थिक रूप से कमजोर माता-पिता मासूम के इलाज पर पैसा खर्च करने में असमर्थ थे लेकिन तभी दिल्ली के अपोलो अस्पताल के डॉ. राजगोपालन कृष्णन ने 13 साल की अफशीन गुल का मुफ्त में ऑपरेशन कर उसकी जिंदगी बदल दी।
पाकिस्तान के सिंध प्रदेश की रहने वाली 13 साल की अफशीन गुल 10 महीने की उम्र में अपनी बहन की गोद से फिसल गई थी जिससे उसकी गर्दन 90 डिग्री पर झुक गई मासूम के माता-पिता उसे एक डॉक्टर के पास ले गए, लेकिन हालत में सुधार नहीं हुआ. मासूम का दर्द बद से बदतर होता गया. आर्थिक रूप से कमजोर माता-पिता मासूम के इलाज पर पैसा खर्च करने में असमर्थ थे। जिसके बाद अफशीन कभी स्कूल नहीं जा सकती थी और न ही अपने दोस्तों के साथ खेल सकती थी.
ऐसे में उम्मीद की किरण बनकर सामने आए सीमा पार के डॉक्टर राजगोपालन कृष्णन जिन्होंने मासूम के जीवन के अंधकार को दूर किया। दिल्ली के अपोलो अस्पताल के डॉ. राजगोपालन कृष्णन ने 13 साल की अफशीन गुल का मुफ्त में ऑपरेशन कर उसकी जिंदगी बदल दी।
चार मेजर ऑपरेशनों से गुजर कर अफशीन की गर्दन को ठीक हो सकी. अब मासूम के चेहरे की मुस्कुराहट लौट आई है और बात भी कर पा रही है। 🙏💐
#fblifestyle

image