2 D - Traducciones

पंजाब के अमृतसर स्थित श्री दरबार साहिब में दशकों तक एक ऐसी घड़ी लगी रही, जिसकी सुइयां 10 बजकर 08 मिनट पर ही थमी हुई थीं. लाखों श्रद्धालु रोजाना उसके नीचे से गुजरते रहे, लेकिन बहुत कम लोगों ने कभी ऊपर देखकर यह जानने की कोशिश की कि यह सिर्फ एक खराब घड़ी नहीं, बल्कि इतिहास की एक खामोश गवाह है. समय के साथ जर्जर हो चुकी यह घड़ी अब फिर से चल पड़ी है. इसके पीछे की कहानी दो साल लंबी है. आइए जानते हैं इस घड़ी के दोबारा चलने की कहानी...
(लिंक कमेंट बॉक्स में)

image