2 ore - Tradurre

डीके शिवकुमार बोले—
“बीजेपी में हिम्मत है तो नोटों पर से गांधी की तस्वीर बदलकर दिखाए।”
इस पर पवन कल्याण ने तंज कसते हुए कहा—
“UPI तो उसी मिशन पर पहले से चल रहा है। टेंशन मत लो शिवकुमार।”
उन्होंने आगे इशारा किया कि बदलाव सिर्फ तस्वीर बदलने से नहीं आता, असली बदलाव सिस्टम बदलने से आता है। आज डिजिटल भुगतान, UPI और कैशलेस ट्रांजैक्शन ने देश में लेन-देन का तरीका ही बदल दिया है। बहस नोटों की तस्वीर पर हो या प्रतीकों पर, जमीनी बदलाव तब दिखता है जब व्यवस्था तेज, पारदर्शी और लोगों के लिए आसान बनती है।
#dkshivakumar #pawankalyan #upirevolution #digitalindia

image