2 d - çevirmek

सरकारी निर्माण कार्यों में भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है। सतना जिले के रैगांव विधानसभा सीट में नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी के पैरों के दबाव से ही नवनिर्मित डामर की सड़क उखड़ गई। सड़क की यह दुर्दशा देख मंत्री का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया है। उन्होंने PWD के कार्यपालन यंत्री को जमकर फटकार लगाई और संविदाकार राजेश कैला का ठेका तत्काल प्रभाव से निरस्त करने का आदेश दिया। इसके साथ ही इंजीनियर को अल्टीमेटम दिया कि अगर कार्रवाई नहीं हुई, तो वे सीधे PWD मंत्री से शिकायत करेंगी।
#corruption #roadconstruction #pwd