3 hrs - Translate

छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के आमाडुला गांव में एक जवान का अंतिम संस्कार किया गया है. सीआरपीएफ जवान देवनारायण दर्रो की ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक से मौत हो गई थी. जिसके बाद जवान का पार्थिव शव उसके पैतृक गांव पहुंचा था. जवान के 3 महीने के मासूम बेटे ने जब अपने पिता को मुखाग्नि दी तो हर किसी की आंखें नम हो गईं.
देवनारायण दर्रो मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले के लांजी में पदस्थ थे. मंगलवार को ड्यूटी के दौरान उन्हें हार्ट अटैक आया. जिसके बाद साथी जवानों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया. इलाज के दौरान जवान की मौत हो गई. जवान के मौत की खबर उसके परिजनों को दी गई थी. मंगलवार शाम ही जवान का शव बालाघाट से बालोद जिले के पैतृक गांव आमाडुला पहुंचा. #holidaygreetings #christmasday #jesuschrist #christmasmessage #spiritualgrowth #faithbased #faith #holidaygreeting #christianfaith #spirituality
.
ऐसे ही खबरों के लिए यहाँ पढ़ें .. https://thebharatnama.in

image