4 hrs - Translate

प्रधान जी हो तो ऐसी 🔥
उत्तराखंड के पहाड़ से निकली एक मजबूत सोच वाली बेटी ने पूरे सिस्टम को आईना दिखा दिया 👏
थलीसैंण ब्लॉक की युवा ग्राम प्रधान बिरमा रावत ने अपने गांव को नशा-मुक्त बनाने का साहसिक फैसला लिया है।
👉 गांव में शराब बेचने पर ₹20,000 का जुर्माना
👉 शराब पीने पर ₹10,000 का दंड
👉 शादी-समारोह और किसी भी आयोजन में शराब पूरी तरह प्रतिबंधित ❌
यह फैसला सिर्फ कानून नहीं,
बल्कि उजड़ते परिवारों को बचाने, महिलाओं की सुरक्षा और युवाओं के भविष्य को संवारने की क्रांति है।
आज जब कई नेता सिर्फ भाषण देते हैं,
वहीं पहाड़ की यह बेटी ज़मीन पर बदलाव करके दिखा रही है।
🙏 ऐसी प्रधान हर गांव को मिले
❤️ मुझे तो बहुत अच्छा लगा
आप क्या कहते हैं?

image