4 horas - Traduzir

अन्नदाता किसानों के उत्थान के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित करने वाले पूर्व प्रधानमंत्री, 'भारत रत्न' चौधरी चरण सिंह जी की 123वीं जयंती 'किसान दिवस' के अवसर पर आज लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में सहभाग कर उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर 'मुख्यमंत्री कृषक उपहार योजना' के अंतर्गत किसान बंधुओं को ट्रैक्टर के वितरण के साथ ही कृषि क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रगतिशील किसानों, संगठनों, अधिकारियों एवं वैज्ञानिकों को सम्मानित भी किया।
डबल इंजन की सरकार में पिछले 8 वर्षों में उत्तर प्रदेश की कृषि विकास दर 18% हो चुकी है। किसानों को शासन की हर योजना का लाभ प्राथमिकता के आधार पर उपलब्ध कराया जा रहा है।
चौधरी साहब की पावन स्मृतियों को नमन तथा किसान बंधुओं को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं।

imageimage