11 ore - Tradurre

डॉ भीमराव अंबेडकर की सबसे ज्यादा सहायता करने वाला अगर कोई समाज था, तो वह था राजपूत समाज।
इसके मैं आपको प्रमाण देता हूँ 👇
1. डॉ. भीमराव अंबेडकर को विदेश पढ़ने के लिए जिसने भेजा वो थे बडौदा के महाराजा सायाजीराव गायकवाड़ तृतीय जो कि राजपूत जाति से थे।
2. कांग्रेस से चुनाव हारने के बाद डॉ. भीमराव अंबेडकर के पास दिल्ली में रहने के लिए कोई जगह नहीं थी, तब अलीपुर रोड़ पर अपना बंगला देने वाले सिरोही के राजा मान सिंह देवड़ा भी जाति से राजपूत थे।
3. 1990 में जिसने डॉ. भीमराव अम्बेडकर को भारत रत्न दिलाया, वो देश के प्रधानमंत्री वीपी सिंह जी भी जाति से राजपूत ही थे।
👉 जो सच्चा अंबेडकरवादी होगा वो राजपूत समाज का कैसे अपमान कर सकता है, जिस राजपूत समाज ने डॉ भीमराव अंबेडकर की इतनी सहायता की।
👍 पोस्ट शेयर जरूर करे ताकि यह जानकारी जिन्हें नहीं पता उन तक पहुंचे।

image