आज रुद्रपुर स्थित शिवालिक वेलोड्रोम में आयोजित 77वीं सीनियर, 54वीं जूनियर और 40वीं सब जूनियर नेशनल ट्रैक साइकिलिंग चैंपियनशिप में पहुंचकर खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया।
इस आयोजन में देश भर के 600 से ज्यादा साइकिलिस्ट हिस्सा ले रहे हैं, जो उत्तराखंड के लिए गौरव का क्षण है।
इस अवसर पर मैंने कहा कि साइकिलिंग वेलोड्रोम के बनने से अब उत्तराखंड साइकिलिंग की नर्सरी बनेगा। 38वें राष्ट्रीय खेलों के दौरान विकसित यह ढांचा सबसे अहम ओर भारत का आठवां साइकिलिंग वेलोड्रोम है।
मैंने खिलाड़ियों से कहा कि साइकिलिंग वैलोड्रोम में नियमित अभ्यास कर 2030 कॉमनवेल्थ गेम्स और 2036 ओलंपिक में साइकिलिंग की स्पर्धा में पदक जीतने को लक्ष्य बनाएं।
इस अवसर पर श्री ओंकार सिंह जी (अध्यक्ष, साइकिलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया), श्री मनिंदर पाल सिंह जी (सचिव), श्री डीके सिंह जी (महासचिव, उत्तरांचल ओलंपिक संघ), श्री विमल चौधरी जी (अध्यक्ष, उत्तराखंड साइकिलिंग एसोसिएशन), श्री देवेश पांडे जी (सचिव), डॉ. नागेंद्र शर्मा जी (जिला अध्यक्ष), जिला महामंत्री श्री तरुण दत्ता जी, श्री कमलेन्द्र सेमवाल जी, श्री विजय पाठक जी, जिला क्रीड़ा अधिकारी श्रीमती जानकी कार्की जी आदि उपस्थित रहे।
Department of Sports, Government of Uttarakhand #development