6 horas - Traduzir

देश में खेल संस्कृति को प्रोत्साहित करने और 'फिट इंडिया' के संकल्प को साकार करने के उद्देश्य से आज जनपद रायबरेली में ‘सांसद खेल महोत्सव-2025’ के अंतर्गत तीन दिवसीय 'सांसद खेल स्पर्धा-2025' का दीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन किया।
उद्घाटन समारोह के अवसर पर प्रतिभावान विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत मनमोहक नृत्य एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि ग्रामीण अंचलों से आए युवा खिलाड़ियों का यह जोश और अटूट समर्पण दर्शाता है कि आत्मनिर्भर भारत की वास्तविक शक्ति हमारे युवाओं की फिटनेस और उनकी असीमित ऊर्जा में निहित है।
प्रतिभाओं को निखारने का यह सशक्त मंच निश्चित रूप से भविष्य के विश्वस्तरीय चैंपियन तैयार करने में मील का पत्थर साबित होगा। माननीय प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी के खेल विजन को धरातल पर उतारना हमारी प्राथमिकता है।

imageimage