10 часы - перевести

राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में शिक्षा अधिकारी ने 25 दिसंबर को क्रिसमस-डे के अवसर पर बच्चों को सांता क्लॉज बनाने के संदर्भ में आदेश जारी किया है. यह आदेश सरकारी और निजी दोनों प्रकार के विद्यालयों पर लागू होगा. आदेश में कहा गया है कि जिला हिंदू और सिख बहुल्य क्षेत्र है और बच्चों पर किसी भी तरह की परंपरा थोपना उचित नहीं है. इसके अनुसार सभी निजी और सरकारी विद्यालयों में बच्चों को सांता क्लॉज बनाने के लिए दबाव नहीं डाला जाएगा. अगर किसी भी विद्यालय में इस प्रकार का दबाव डाला जाता है, तो विभाग एक्शन लेगा.
#rajasthan #shriganganagar #christmas #santaclaus #scholols #kids #abpnews

image