2 ré - Traduire

कोटि-कोटि वंदन वीर शहीदों को 🙏
21 से 27 दिसंबर—ये सात दिन इतिहास के सबसे दर्दनाक और सबसे गौरवशाली दिन हैं। इन दिनों में दशम पिता श्री गुरु गोबिन्द सिंह जी का पूरा परिवार धर्म और मानवता की रक्षा के लिए शहीद हो गया। साहिबज़ादों का बलिदान केवल इतिहास नहीं, यह हमारे स्वाभिमान और आस्था की अमर ज्योति है 🔥🙏। इन दिनों को याद करते ही रोंगटे खड़े हो जाते हैं और आंखें नम हो जाती हैं। #शहादत #गुरु_गोबिन्द_सिंह #इतिहास 🙏
बड़े साहिबज़ादे बाबा अजीत सिंह जी और बाबा जुझार सिंह जी—कच्ची उम्र में रणभूमि में उतरे और अत्याचार के सामने सीना तानकर खड़े रहे। तलवार हाथ में, “वाहेगुरु” जुबान पर और मन में अडिग विश्वास—ऐसी वीरता विरले ही जन्म लेती है ⚔️🔥। उनका बलिदान हमें सिखाता है कि धर्म, सत्य और न्याय के लिए उम्र नहीं, हौसला चाहिए। #साहिबज़ादे #वीरता #धर्म_की_रक्षा 🛡️
छोटे साहिबज़ादे बाबा जोरावर सिंह जी और बाबा फतेह सिंह जी—मासूमियत की उम्र में दीवारों में चुनवा दिए गए, पर झुके नहीं। अत्याचार के सामने अडिग रहकर उन्होंने दुनिया को बता दिया कि सच्चाई की जड़ें कितनी गहरी होती हैं 🧱🙏। उनका बलिदान आज भी हर दिल में साहस और सत्य की लौ जलाता है। #बाल_शहीद #अडिग_आस्था #सत्य 🔥

image